Utter Pradesh

रायबरेली में रिया यादव और प्रांजलि जायसवाल ने किया जिला टॉप, 86.31% रहा जिले का परिणाम

रायबरेली: माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने करीब 54 लाख छात्रों की मेहनत का परिणाम जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार समाप्त हो चुका है। बोर्ड ने दोपहर 12:30 बजे 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में 90.11 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं इंटरमीडिएट में 81.15 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए।

रायबरेली में मुराईबाग स्थित न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज की 10वीं की छात्रा रिया यादव ने 95.83 प्रतिशत अंक हासिल करके जिले में टॉप किया। इसी तरह 12वीं में इसी विद्यालय की प्रांजलि जायसवाल ने 92.20 प्रतिशत अंक हासिल करके जिला टॉप किया।

ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों का प्रदर्शन बेहतर रहा
इस बार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों का प्रदर्शन बेहतर रहा। गदागंज से दो, खीरों से दो, समेरी से एक, डलमऊ से सात, सतांव से तीन, बेलाखारा से एक, सलोन से एक, शहर से दो, लालगंज से एक, सरेनी से एक, बछरावां से एक छात्र ने टॉप टेन सूची में अपना स्थान बनाया।

हाईस्कूल परीक्षा में जिले में चौथा एवं खीरो ब्लॉक में पहला स्थान हासिल करने वाली दिपाली गुप्ता के पिता श्यामू गुप्ता किराना की दुकान चलाते हैं। जबकि, मां गृहणी हैं। दिपाली की बड़ी बहन यशी गुप्ता ने भी वर्ष 2023 की इंटर मीडिएट परीक्षा में 476 अंक 95.2 प्रतिशत हासिल कर जनपद में छठां स्थान व ब्लॉक में दूसरा स्थान हासिल किया था।

Related Articles

Back to top button