BusinessExclusiveMain SlideNational

फेस ID और फिंगरप्रिंट से होगा लेनदेन, NPCI जल्द लाएगा UPI के लिए नया फीचर

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) में एक बड़ा बदलाव लाने जा रहा है जो डिजिटल भुगतान को और भी सुविधाजनक और सुरक्षित बना देगा। जानकारी के मुताबिक, जल्द ही UPI उपयोगकर्ताओं को पिन डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि वे अपने फिंगरप्रिंट या फेस रिकॉग्निशन के जरिए भी पेमेंट कर पाएंगे।

यह नया सिस्टम पारंपरिक OTP या UPI पिन की तुलना में ज्यादा सुरक्षित माना जा रहा है क्योंकि बायोमेट्रिक डेटा सीधे यूजर के डिवाइस पर ही स्टोर रहेगा और चोरी का खतरा कम होगा।

इस नई सुविधा को लागू करने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और NPCI की मंजूरी लेनी होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, NPCI पिछले एक साल से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है और UPI इकोसिस्टम से जुड़े बैंकों व पेमेंट ऐप्स के साथ इस पर चर्चा कर रहा है।

सूत्रों का कहना है कि 2025 के ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में इस फीचर को प्रदर्शित किया जा सकता है। नए सिस्टम में लेनदेन के वक्त यूजर के डिवाइस पर एक एन्क्रिप्टेड की जेनरेट होगी जिसे बैंक वेरिफाई करेगा, जिससे पेमेंट प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

शुरुआत में फेस रिकॉग्निशन को प्राथमिकता दी जा सकती है और संभव है कि इस सुविधा पर शुरुआती दौर में ट्रांजैक्शन लिमिट लगाई जाए। इस नए बायोमेट्रिक सिस्टम से न सिर्फ पेमेंट प्रोसेस तेज होगा बल्कि फिशिंग और फ्रॉड के मामलों में भी कमी आएगी।

हालांकि, अभी तक NPCI ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। अगर यह फीचर लॉन्च होता है तो PhonePe, Google Pay, Paytm जैसे पॉपुलर पेमेंट ऐप्स को अपने सिस्टम में इस तकनीक को इंटीग्रेट करना होगा, जिससे यूजर्स को सहज अनुभव मिल सके।

Related Articles

Back to top button