कान फेस्टिवल में चमकी मुजफ्फरनगर की बेटी, प्रीति पारीक की जरी की साड़ी ने बिखेरी भारतीय परंपरा की चमक!

मुजफ्फरनगर: भारत की पारंपरिक कला एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकी है। इस बार मुजफ्फरनगर की बेटी प्रीति सिंह पारीक के हाथों से बनी कोटा ज़री साड़ी ने फ्रांस के कान फिल्म फेस्टिवल में लोगों का दिल जीत लिया।
कान फिल्म फेस्टिवल में मास्टरकार्ड ग्लोबल CMO राजा राजमन्नार की पत्नी ज्योति ने रेड कारपेट पर प्रीति की डिजाइन की हुई कोटा ज़री साड़ी पहनकर शिरकत की। यह पहली बार है जब कोटा ज़री साड़ी किसी अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में इस तरह से प्रस्तुत की गई।
कला और परंपरा का अद्भुत संगम
प्रीति पारीक, जो कभी मुजफ्फरनगर कृषि मंडी समिति के सचिव रहे नरेन्द्र सिंह की बेटी हैं, कोटा में पारंपरिक ज़री साड़ियों को नया आयाम दे रही हैं। उनकी मेहनत, डिज़ाइन और भारतीय शिल्प की बारीकी अब विदेशों तक सराही जा रही है।
क्या बोली प्रीति
यह केवल मेरी नहीं, कोटा और भारत की विरासत की जीत है, प्रीति ने कहा-कान्स जैसे भव्य मंच पर हमारी साड़ी देखना एक सपना था, जो सच हो गया।
प्रीति सिंह की इस कामयाबी से मुजफ्फरनगर में भी हष का माहौल है। बता दें कि प्रीति इन दिनों कोटा में रह रही हैं। उनके पिता नरेंद्र सिंह मुजफ्फरनगर की जाट कॉलोनी में रहते हैं।