Uttar Pradesh
महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती को धमकी देने में मुकदमा दर्ज, पाकिस्तान के नंबर से आया व्हाट्सएप कॉल

अलीगढ़: अलीगढ़ महानगर के गांधीपार्क क्षेत्र के बी दास कंपाउंड में रहने वाली महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती को धमकी मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
18 जुलाई को अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती के नंबर पर व्हाट्सएप कॉल पर किसी ने धमकी दी। फोन करने वाले ने फोन रिसीव करते ही कहा कि उल्टी गिनती चालू। दो दिन में मरवा देंगे। उसके बाद से महामंडलेश्वर दहशत में हैं।
पूर्व में भी उन्हें इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। जिस नंबर से धमकी आई वह पाकिस्तान का बताया गया है। पुलिस ने मामले में 19 जुलाई को मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक के अनुसार नंबर की जांच के आधार पर कार्रवाई तय की जाएगी।