ExclusiveJobs & CareerMain SlideUttar Pradesh

UPPSC RO/ARO परीक्षा 27 जुलाई को: 10.76 लाख परीक्षार्थी, 2382 केंद्र, STF की निगरानी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की लिखित परीक्षा 27 जुलाई 2025 (रविवार) को एक ही पाली में सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगी। यह परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों में कुल 2382 परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी, जिसमें लगभग 10.76 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे। पिछली बार पेपर लीक की वजह से परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी, जिसके बाद अब सुरक्षा और पारदर्शिता पर खास जोर रहेगा।

परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए STF, फ्लाइंग स्क्वॉड, स्थानीय मजिस्ट्रेट, पुलिस व खुफिया इकाइयों को तैनात किया गया है, साथ ही CCTV, बायोमेट्रिक हाजिरी और AI आधारित सिस्टम से अभ्यर्थियों की चेकिंग की जाएगी। संवेदनशील केंद्रों की खास निगरानी होगी। आयोग ने सभी परीक्षार्थियों को सुबह 8 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचने का निर्देश दिया है; शुरुआत के 30 मिनट बाद प्रवेश नहीं मिलेगा।

इस भर्ती के जरिए 411 पद भरे जाएंगे। अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। परीक्षा में दो पेपर होंगे – सामान्य अध्ययन (140 प्रश्न, दो घंटे) और सामान्य हिंदी (60 प्रश्न, एक घंटा), दोनों वस्तुनिष्ठ प्रकार के हैं। परीक्षा निष्पक्ष, सुरक्षित और सुव्यवस्थित कराने की सभी तैयारियाँ पूरी हैं।

Related Articles

Back to top button