Sports

आगामी घरेलू सत्र से पहले करुण नायर ने लिया बड़ा फैसला, विदर्भ से कर्नाटक टीम में दोबारा लौटेंगे

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर ने आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र से पहले बड़ा फैसला लिया है। करुण तीन साल बाद कर्नाटक टीम में वापस लौटेंगे। विदर्भ क्रिकेट संघ ने करुण को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दिया है जिसके बाद करुण के लिए कर्नाटक टीम में लौटने का रास्ता साफ हो गया है। करुण फिलहाल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर हैं।

विदर्भ को खिताब दिलाने में निभाई अहम भूमिका
नायर ने 2024-25 सीजन में विदर्भ को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 53 के औसत से 863 रन बनाए थे और केरल के खिलाफ फाइनल में शतक भी लगाया था। करुण घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन की मदद से ही आठ साल बाद भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे थे। विदर्भ क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा, पिछले कुछ सीजन में वह हमारी टीम का अहम हिस्सा रहे उनके जाने का दुख तो है ही, लेकिन यह उनका फैसला है और हम इसका सम्मान करते हैं। हमने उन्हें एनओसी दे दी है। उम्मीद है कि आने वाले सीजन में भी वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

घरेलू क्रिकेट में दिखाया था दम
करुण ने विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था और लगातार पांच शतक लगाकर 779 रन बनाए थे। उन्होंने इसके साथ ही लिस्ट ए क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाया था और बिना आउट हुए 542 रन बनाए थे। हालांकि, घरेलू टूर्नामेंट में किए गए प्रदर्शन को वह इंग्लैंड दौरे पर बरकरार रखने में असफल रहे हैं और अब तक खेले तीन मैचों में उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकल सकी है।

मौजूदा इंग्लैंड दौरे में अब तक असफल रहे हैं करुण
करुण ने मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर अब तक 0, 20, 31, 26, 40 और 14 रनों की पारियां खेली हैं। 33 वर्षीय करुण को कर्नाटक टीम में आर समारन, केएल श्रीजित और केवी अनीश से चुनौती मिलेगी। हालांकि, उनके टीम में होने से कर्नाटक का बल्लेबाजी क्रम मजबूत होगा। कर्नाटक टीम में अनुभवी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी शामिल हैं। वहीं, कर्नाटक को तेज गेंदबाज वासुकी कौशिक की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी क्योंकि उन्होंने इस सीजन गोवा से खेलने के लिए राज्य क्रिकेट संघ से एनओसी मांगा है।

Related Articles

Back to top button