DelhiExclusiveMain SlideNational

केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, आनंद स्वरूप बने NHRC के नए DG इन्वेस्टिगेशन

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में जांच विभाग के नए महानिदेशक (DG, इन्वेस्टिगेशन) के रूप में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आनंद स्वरूप की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। आनंद स्वरूप भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 1992 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं। वे 1 अगस्त 2025 से इस नए पद का कार्यभार संभालेंगे। उनकी नियुक्ति का आदेश मंगलवार को जारी हुआ, जो मानवाधिकार के मामलों की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए सरकार की बड़ी पहल मानी जा रही है।

आनंद स्वरूप लंबे समय से पुलिस प्रशासन के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे हैं। उनके पास कानून व्यवस्था और जांच में गहरी समझ और अनुभव है। वे उत्तर प्रदेश में एडीजी (कानून-व्यवस्था), आईजी, डीआईजी समेत कई जिम्मेदारियों का कुशल संचालन कर चुके हैं। पुलिसिंग के क्षेत्र में उनकी छवि एक सख्त, ईमानदार और दक्ष अधिकारी की रही है। अब NHRC में महानिदेशक (जांच) के रूप में उनकी भूमिका देश के मानवाधिकार मामलों की गहराई से जांच और न्याय सुनिश्चित करने में अहम मानी जा रही है।

NHRC देश में मानवाधिकारों की रक्षा, संवर्धन और उल्लंघन की शिकायतों की जांच के लिए सर्वोच्च संस्था है। DG (इन्वेस्टिगेशन) की कुर्सी NHRC के सबसे अहम पदों में से एक मानी जाती है, जो किसी भी मानवाधिकार उल्लंघन की घटना की जांच और रिपोर्ट तैयार करने में केंद्रिय भूमिका निभाता है। आनंद स्वरूप की नियुक्ति से उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग की जांच प्रक्रिया और भी मजबूत और पारदर्शी होगी।

Related Articles

Back to top button