Uttar Pradesh

ट्रक से कुचलकर दो लोगों की मौत, अलग हुआ शरीर का आधा हिस्सा; देखने वालों की कांप गई रूह

गाजीपुर: गाजीपुर जिले के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में जमानिया मोड़ पर भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। दोनों के शरीर का आधा हिस्सा अलग हो गया। खून से सड़क लाल हो गया। हादसा देखने वालों की रूह कांप गई। शव देख कर हर किसी की आंखें भर आईं।

मृतकों की पहचान अभिषेक गुप्ता (20) और किशन प्रजापति (19) के रूप में हुई है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय ने बताया कि दोनों युवक किसी दोस्त की बाइक लेकर सिंह हॉस्पिटल में किसी से मिलने जा रहे थे। तेज रफ्तार के कारण वह अस्पताल से आगे निकल गए।

जब उन्हें इस बात का एहसास हुआ, तो मुड़ने लगे। तभी बाइक बेकाबू हो गई और बगल से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।

Related Articles

Back to top button