Uttar Pradesh

भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष को पत्नी ने मारा चाकू, पहले निकाह की बात छिपाने पर विवाद

अमेठी: ऊंचगांव गांव में मंगलवार को भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहम्मद कलीम किदवई पर उनकी पत्नी समा ने पहले निकाह की बात छिपाने को लेकर चाकू से हमला कर दिया। उनके गले और पैर में गंभीर चोटें आईं। ट्रामा सेंटर जगदीशपुर में उन्हें भर्ती कराया गया है।

भाजपा नेता मोहम्मद कलीम मूलरूप से जगदीशपुर के निहालगढ़ के रहने वाले हैं। वह कुछ समय से ऊंचगांव में अपनी दूसरी पत्नी समा के साथ रह रहे हैं। जानकारी के अनुसार, वह पहली पत्नी को पहले ही तलाक दे चुके हैं। हालांकि, उन्होंने ये बात समा से छिपाई, जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच कई महीनों से तनाव चल रहा था।

मंगलवार को इसी बात को लेकर समा आपा खो बैठी और पति पर चाकू से कई वार कर दिए। घायल कलीम ने फोन करके अपने रिश्तेदारों को मदद के लिए बुलाया। परिवार के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने घर से चाकू बरामद कर समा को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में समा ने बताया कि मोहम्मद कलीम ने पहली शादी की बात छिपाकर उससे निकाह किया और अब लगातार धमकी दे रहे थे। उसने आरोप लगाया कि जान बचाने के लिए ही उसने चाकू उठाया। थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से मौखिक सूचना ली गई है। घायल का बयान दर्ज कर लिया गया है। अभी किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button