Uttar Pradesh

पति की हत्या में फांसी की सजा पा चुकी रमनदीप ने उठाई कांवड़, शाहजहांपुर जेल में बंदियों संग की पूजा

शाहजहांपुर:शाहजहांपुर में सावन के दूसरे सोमवार को जिला कारागार भगवान शिव के जयकारों से गूंज उठा। हर-हर महादेव के जयकारों के बीच बंदियों ने कांवड़ यात्रा निकाली। इस मौके पर विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। जेल में 220 पुरुष व 21 महिला बंदी उपवास रख रही हैं। पति सुखजीत सिंह की हत्या में फांसी की सजा पा चुकी रमनदीप कौर ने भी सोमवार व्रत रखा। कांवड़ यात्रा में शामिल होकर विधि-विधान से पूजा की। इसी तरह अपने पति की हत्या में निरुद्ध महिला बंदी गायत्री भी कांवड़ यात्रा में शामिल हुई।

सावन के दूसरे सोमवार को पांचाल घाट फर्रुखाबाद से लाया गया गंगाजल बंदियों को उपलब्ध कराया गया। बेलपत्र, धतूरे, माला व अन्य पूजन सामग्री की व्यवस्था जेल प्रशासन ने की। दो बंदियों का शिव-पार्वती के रूप में शृंगार किया गया। इसके बाद कांवड़ के साथ तिरंगा और भगवान शिव के झंडे को लेकर बंदियों ने भ्रमण किया। प्रत्येक अहाते और बैरक में कांवड़ यात्रा निकाली गई। इसके बाद बैरक नंबर 11 में शिव मंदिर में वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने जलाभिषेक किया। बंदियों ने जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया। इसी तरह महिला बंदियों ने अपनी बैरक में अलग-अलग कांवड़ यात्रा निकाली और भजन गाते हुए जलाभिषेक किया।

कैदी रमनदीप ने किया जलाभिषेक
पति की हत्या में फांसी की सजा पाने वाली एनआरआई रमनदीप कौर ने कांवड़ यात्रा में शामिल होकर जलाभिषेक किया। जालंधर की मूल निवासी और इंग्लैंड के डर्बी शहर निवासी रमनदीप ने अगस्त 2016 में अपने प्रेमी गुरुप्रीत सिंह उर्फ मिट्ठू के साथ मिलकर पति सुखजीत सिंह की हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में सात अक्तूबर 2023 को कोर्ट ने रमनदीप को फांसी व उसके प्रेमी को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि फांसी की सजा पाने वाली कैदी रमनदीप ने हाईकोर्ट में अपील की है।

शिवालयों में रही भक्तों की भीड़
सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भोर से ही श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचने लगे। बाबा त्रिलोकी नाथ मंदिर में सुबह चार बजे से ही शिवभक्तों की लाइन लग गई। लंबी लाइन में लगने के बाद भक्तों ने भोले बाबा का जलाभिषेक किया।

इसी तरह बाबा विश्वनाथ मंदिर, वनखंडी नाथ मंदिर, चौकसीनाथ मंदिर, कलान के पटना देवकली स्थित शिव मंदिर, बंडा के सुनासिरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की दर्शन के लिए लाइन लगी रही। वहीं, गोला गोकर्णनाथ जाने के लिए बड़ी संख्या में कांवड़िये शहर से गुजरते रहे। इस कारण जलालाबाद, रोजा, मीरानपुर कटरा में हाईवे पर बड़े वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया।

Related Articles

Back to top button