Entertainment

रजत-दिग्विजय के बीच बहस, ईशा-अविनाश में भी खटपट, घर में आखिर क्यों बदलने लगे रिश्तों के समीकरण?

बिग बॉस के घर में रजत और दिग्विजय की दोस्ती को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। बिग बॉस के घर में समय बीतने के साथ ही लोगों के बीच के समीकरण बदलते दिख रहे हैं। कई जगह दोस्ती में दरार भी आ रही है। अब इस घर में रजत और दिग्विजय के बीच रिश्तों में दरार साफ दिख रही है। घर के मुद्दे को लेकर रजत और दिग्विजय बहस करते नजर आ रहे हैं। वहीं, ईशा और अविनाश के रिश्ते में भी कुछ खटास पड़ती दिख रही है।

रजत और दिग्विजय की बहस
सो के प्रोमो में रजत और दिग्विजय के बीच कहा सुनी होती दिख रही है। इसमें दिग्विजय रजत से कहते हैं, मुझे बात ही नहीं करनी, इस पर रजत कहते हैं बात नहीं करनी लेकिन मैं बात रख रहा हूं। दिग्वजिय जवाब देते हैं कि एक ही बात को पांच बार बोले चुका है। इस पर रजत कहते हैं कह तो रहा हूं पलट नहीं रहा हूं जो तू पलटू-पलटू बोल रहा है। बता दें कि ये लड़ाई खाने को लेकर हुई। इस दौरान कशिश भी वहां मौजूद होती हैं।

ईशा और अविनाश के बीच दरार
ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के बीच दरार देखने को मिल रही है। ईशा के टाइमगॉड बनने के बाद वे अविनाश से बात करती हैं, कहती है इस घर में हम एक यूनिट हैं, इस पर अविनाश कहते हैं हम यूनिट नहीं हैं। हम अलग-अलग खेल रहे हैं। ईशा बोलीं जो तुमने आज तक किया वो फेवर है, इस पर अविनाश बोले कुछ तुमने मेरे लिए किया, कुछ मैंने तुम्हारे लिए किया। बस हो गया। इस पर ईशा कहती हैं, तुम सबको गेम गेम दिखता है। ऐसे में अविनाश कहते हैं तुम बहुत बेवकूफ लग रही हो ये कहते हुए।

Related Articles

Back to top button