Entertainment

दीवानगी ऐसी कि ऑडियो लॉन्च पर ही पहुंच गए 10 लाख फैंस; 20 सालों में कुछ इस तरह बदल गए जूनियर NTR

मास एंटरटेनर फिल्मों के बादशाह और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना करियर शुरू करने वाले जूनियर एनटीआर की गिनती अब साउथ के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में होती है। उनकी लोकप्रियता का आलम ये है कि उनकी एक झलक पाने के लिए लाखों की संख्या में फैंस उपस्थित हो जाते हैं, जिन्हें संभालना तक मुश्किल हो जाता है। तेलुगु सिनेमा से अपनी शुरूआत करने वाले जूनियर एनटीआर अब एक पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं। वो जल्द ही ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘वॉर 2’ से बॉलीवुड में भी अपना डेब्यू करने वाले हैं। आज जन्मदिन के मौके पर जानते हैं जूनियर एनटीआर और उनके सफर के बारे में।

एक हाई प्रोफाइल फैमिली से आते हैं जूनियर एनटीआर
जूनियर एनटीआर एक हाई प्रोफाइल फैमिली से आते हैं। उनका जन्म 20 मई 1983 को एक्टर और राजनेता नंदमुरी हरिकृष्ण के घर नंदमुरी तारक रामा राव जूनियर के रूप में हुआ। उनके दादा दिग्गज तेलुगु अभिनेता, निर्देशक और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. टी. रामा राव थे। जूनियर एनटीआर को प्यार से तारक भी बुलाते हैं। वो अपने दादा और पिता की लीगेसी को आगे बढ़ा रहे हैं।

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की शुरूआत
जूनियर एनटीआर ने अपने करियर की शुरूआत एक चाइल आर्टिस्ट के तौर पर की थी। साल 1991 में महज 8 साल की उम्र में वो फिल्म ‘ब्रह्मऋषि विश्चामित्र’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट पहली बार नजर आए। अपने दादा एन. टी. रामा राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जूनियर एनटीआर ने राजा भरत का रोल निभाया था। इसके बाद साल 1997 में वो नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘रामायण’ में 14 साल की उम्र में भगवान राम के किरदार में नजर आए।

Related Articles

Back to top button