Sports

भारत के लिए ‘दीवार’ बने जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक, इंग्लैंड की पहली बार 200+ रन की साझेदारी

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के तीसरे दिन जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक ने धमाल मचा दिया। दोनों ने छठे या उससे निचले विकेट के लिए 200+ रनों की साझेदारी निभाकर बड़ा रिकॉर्ड बना लिया। बता दें कि, तीसरे दिन का खेल 77/3 के स्कोर से शुरू हुआ था। इससे पहले भारत ने 587 रन बनाए।

अच्छी शुरुआत को बरकरार नहीं रख सके गेंदबाज
तीसरे दिन की शुरुआत झटके के साथ हुई। मोहम्मद सिराज ने दिन के दूसरे ओवर में ही इंग्लैंड को लगातार दो झटके दिए। पहले उन्होंने जो रूट (22) को पंत के हाथों कैच कराया। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स को भी पवेलियन की राह दिखाई। वह खाता भी नहीं खोल पाए। 84 के स्कोर पर पांच विकेट खो चुकी इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ संकटमोचक साबित हुए। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 154 गेंदों में 165 रनों की साझेदारी हो चुकी है। स्मिथ ने 80 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है। इससे पहले उन्होंने 43 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। वह 82 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्के की मदद से 102 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। उनका साथ देने के लिए हैरी ब्रूक भी मौजूद हैं जिन्होंने 127 गेंदों में 91 रन बना लिए हैं। लंच तक इंग्लैंड ने पांच विकेट खोकर 249 रन बनाए। लंच के बाद स्मिथ और ब्रूक ने 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी पूरी की।

स्मिथ-ब्रूक के बीच 200+ रन की साझेदारी
स्मिथ और ब्रूक भारतीय गेंदबाजों के लिए मुसीबत बने। दोनों के बीच 200+ रनों की साझेदारी हुई। भारत के खिलाफ इंग्लैंड की छठे या उससे निचले विकेट के लिए यह पहली 200+ रनों की साझेदारी है। इससे पहले इंग्लैंड के लिए इस स्थिति में सर्वोच्च साझेदारी 198 रनों की थी, जो रूट और जेम्स एंडरसन के बीच 2014 में ट्रेंट ब्रिज में हुई थी। वह अब भी टेस्ट क्रिकेट में 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। टेस्ट इतिहास में यह तीसरी बार हुआ है जब किसी मैच में छठे या उससे निचले विकेट के लिए दोनों टीमों ने 200+ रन की साझेदारी की हो। इससे पहले यह कारनामा 1955 में वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया (ब्रिजटाउन) और 2009 में भारत बनाम श्रीलंका (अहमदाबाद) टेस्ट में हुआ था।

दूसरे दिन गिल और जडेजा के बीच 200+ रनों की साझेदारी हुई
इससे पहले जडेजा और गिल के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन (गुरुवार) 200+ रनों की साझेदारी हुई थी। यह 200+ रनों की साझेदारी इंग्लैंड के खिलाफ किसी भारतीय जोड़ी के बीच छठे या उससे नीचे के विकेट के लिए तीसरी बड़ी साझेदारी है। इससे पहले ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के बीच 2022 में इसी मैदान (एजबेस्टन) पर 222 रनों की साझेदारी हुई थी। उससे पहले 208 में ऋषभ पंत और केएल राहुल के बीच ओवल में छठे या उससे नीचे के विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी हुई थी। इसका अर्थ यह है कि एजबेस्टन में हुई यह साझेदारी छठे या उससे नीचे के विकेट के लिए दूसरी 200+ रनों की साझेदारी है।

Related Articles

Back to top button