Uttar Pradesh

आरोपी नहीं मिला, पुलिस ने भेजा हरिद्वार नई कांवड़ लाने

मुजफ्फरनगर:मुजफ्फरनगर के पुरकाजी कस्बे में रविवार को उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब हरिद्वार से लौट रहे कांवड़ यात्रा में शामिल एक भाई-बहन की कांवड़ के पास एक मानसिक रूप से कमजोर युवक ने थूक दिया। घटना से आक्रोशित कांवड़ियों ने आरोपी युवक के घर के बाहर हंगामा किया और उसे पकड़ने के लिए घर में घुसकर तलाशी ली, लेकिन वह नहीं मिला।

जानकारी के अनुसार मोदीनगर निवासी अंशुल शर्मा अपनी बहन मुस्कान शर्मा के साथ हरिद्वार से 101 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर पुरकाजी पहुंचे थे। नगर पंचायत क्षेत्र में दोनों ने कांवड़ रखकर थोड़ी देर आराम किया। इसी दौरान स्थानीय मोहल्ले का एक युवक, जो मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है, कांवड़ के पास आया और वहीं थूककर अपने घर में चला गया।

यह दृश्य देखकर आसपास मौजूद अन्य कांवड़ियों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में कांवड़ियों ने युवक के घर के बाहर प्रदर्शन किया और उसे ढूंढने लगे। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत करने का प्रयास किया।

पुलिस ने भाई-बहन को हरिद्वार दोबारा भेजने की व्यवस्था की, ताकि वे दूसरी कांवड़ ला सकें। पुलिसकर्मियों के साथ उन्हें निजी वाहन से रवाना किया गया। इसके बाद कांवड़ियों का गुस्सा शांत हुआ और सभी यात्रा के लिए आगे बढ़ गए।

पुलिस की तत्परता और समझदारी से एक बड़ा सांप्रदायिक विवाद टल गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे कस्बे में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Related Articles

Back to top button