दुनिया में किरकिरी के बाद सफाई देते फिर रहे आसिम मुनीर, चीन-तुर्किये के समर्थन की बात से भी मुकरे

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर इन दिनों जहां-तहां सफाई देते घूम रहे हैं। वजह है मई में भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को कथित तौर पर चीन और तुर्किये से मिले समर्थन की खबरें। पूरी दुनिया में पाकिस्तान की इस बात को लेकर जमकर किरकिरी हो रही है कि वह अकेले भारत का सामना नहीं कर सकता और उसे चीन-तुर्किये जैसे देशों की मदद लेनी पड़ी। अब जनरल मुनीर इन आरोपों को खारिज कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने अकेले दम पर भारत का मुकाबला किया, किसी बाहरी देश की कोई मदद नहीं मिली।
इस्लामाबाद में नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में जनरल आसिम मुनीर ने कहा कि भारत का यह कहना कि पाकिस्तान को किसी बाहरी देश से समर्थन मिला, पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सैन्य ताकत उसकी अपनी मेहनत और रणनीतिक क्षमता का नतीजा है, जिसे दशकों में विकसित किया गया है।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत की टिप्पणी से बौखलाए मुनीर
जनरल मुनीर की ये सफाई भारत के उस बयान के बाद आई है जिसमें भारतीय सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन ने पाकिस्तान को हर तरह से समर्थन दिया। भारत ने यह भी कहा था कि तुर्किये ने भी पाकिस्तान को सैन्य साजो-सामान मुहैया कराया।
पाकिस्तान की अपनी ताकत है: मुनीर का दावा
मुनीर ने दावा किया कि पाकिस्तान की कामयाबी उसकी अपनी क्षमता और मजबूत संस्थागत ढांचे की वजह से है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सैन्य ताकत किसी पर निर्भर नहीं है और भारत को यह बात स्वीकार करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने भारत पर ‘कैम्प पॉलिटिक्स’ यानी गुटबाजी करने का आरोप भी लगाया।