International

रूस ने एमनेस्टी इंटरनेशनल पर लगाया प्रतिबंध, मानवाधिकार संगठन का समर्थन करने वालों पर चलेगा मुकदमा

मॉस्को:  रूस ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस संगठन को रूस ने अवांछित संगठन घोषित किया है। अब संगठन को रूस में अपने काम बंद करने होंगे। साथ ही रूस में कोई भी अगर संगठन का सहयोग या समर्थन करेगा तो उस पर मुकदमा चलेगा।

रूसी अधिकारियों ने बताया कि एमनेस्टी इंटरनेशनल को अवांछित संगठन घोषित कर दिया गया है। 2015 के कानून के तहत ऐसे संगठनों के साथ संबंध रखना अपराध होगा। रूसी अभियोजक जनरल के कार्यालय ने इस फैसले की घोषणा की।रूसी अभियोजक जनरल के कार्यालय ने कहा कि एमनेस्टी इंटरनेशनल रूस विरोधी प्रोजेक्ट चला रहा है। वह यूक्रेन की वकालत कर रहा है। एमनेस्टी इंटरनेशनल क्षेत्र में सैन्य टकराव बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। वह यूक्रेन के लिए फंडिंग बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

यह फैसला रूस के आलोचकों, पत्रकारों और कार्यकर्ताओं पर लगातार की जा रही कार्रवाई की दिशा में नया कदम है। इससे पहले रूस ने अमेरिकी सरकार के ब्रॉडकास्टर आरएफई/आरएल और अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण संगठन ग्रीनपीस को प्रतिबंधित किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूस अब तक 223 संगठनों पर प्रतिबंध लगा चुका है।

Related Articles

Back to top button