DelhiNational

दिल्ली से पटना जा रहे एयर इंडिया के विमान में एसी हुआ खराब, गर्मी से बेहाल हुए यात्री

नई दिल्ली:  दिल्ली से पटना जा रहे एयर इंडिया के विमान में रविवार को यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने शिकायत की कि उन्हें बिना एसी के विमान के अंदर बिठाया गया। एसी खराब हो गया है। इस दौरान यात्री गर्मी से बेहाल रहे। विमान में सफर कर रहे एक पूर्व विधायक ने स्थिति बताते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। इसके बाद एयर इंडिया ने कहा कि परिचालन कारणों से देरी हुई है। हमने टीम को तत्काल सहायता देने के लिए कहा है।

पूर्व विधायक और आरजेडी नेता ऋषि मिश्रा ने वीडियो साझा करते हुए कहा कि एयर इंडिया का विमान AI2521 दिल्ली से पटना जा रहा है। शाम के चार बजे हैं। हम एक घंटे से बिना एयर कंडीशनिंग के विमान के अंदर हैं। आप देख सकते हैं हमें कितना पसीना आ रहा है। बच्चे और बुजुर्ग समेत सभी लोग परेशान हैं। लेकिन इस मामले को देखने वाला कोई नहीं है। वीडियो में विमान में बैठे यात्री मैगजीन को हाथ के पंखे के रूप में इस्तेमाल करते नजर आए।

इसके बाद विधायक के रिश्तेदार ने एयर इंडिया के एक्स पर पेज पर लिखा कि AI2521 दिल्ली से पटना की फ्लाइट में एयर कंडीशन काम नहीं कर रहा था और सैकड़ों यात्री इस भीषण गर्मी में तीन घंटे तक विमान में ही रहे। मेरे जीजा जो एक राजनेता और पूर्व विधायक हैं, अस्वस्थ हो गए। क्या आप भविष्य के लिए इसे ठीक कर सकते हैं? इस पर एयर इंडिया ने एक्स पर लिखा कि इस बात को हमारे ध्यान में लाने के लिए आपका धन्यवाद। परिचालन कारणों से उड़ान में देरी हुई है। कृपया निश्चिंत रहें, हमारी टीम को सहायता प्रदान करने के लिए सूचित कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button