National

भारतमाला हाईवे के क्षतिग्रस्त होने के मामले में जांच शुरू; NHAI सदस्य वेंकटरमन ने किया स्थल निरीक्षण

गांधीनगर: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हाल ही में हुई भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं, पूरे राज्य में नागरिकों को सड़क सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने प्रशासनिक तंत्र को विशेष कदम उठाने के निर्देश के साथ-साथ सड़कों एवं पुलों का स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं।

केंद्र और राज्य सरकार द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की सड़कों का भी मौके पर जाकर निरीक्षण कर जांच करने के आदेश दिए गए हैं। इसके अंतर्गत एनएचएआई द्वारा संचालित भारतमाला हाईवे पर राजस्थान के सांचोर से पाटण जिले के सांतलपुर तक के 135 किलोमीटर लंबे हाईवे में से 1.35 किमी का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण आज एनएचएआई के सदस्य श्री वेंकटरमन ने सांतलपुर तहसील के बकुत्रा के निकट टोल टैक्स बूथ के पास हाईवे सड़क का स्थल निरीक्षण किया।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (दिल्ली) के सदस्य वेंकटरमन ने आज जिला कलेक्टर तुषार भट्ट के साथ पाटण जिले से गुजरने वाले भारतमाला हाईवे का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। वेंकटरमन ने सांतलपुर तहसील के बकुत्रा के समीप टोल टैक्स बूथ के पास निरीक्षण कर सैम्पल लिए। उन्होंने कहा कि सैंपल की गुणवत्ता में किसी तरह की क्षति-कमी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों और वाहन चालकों को हो रही असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए शीघ्र ही सुविधाजनक परिवहन का आश्वासन दिया।

एनएचएआई के सदस्य वेंकटरमन ने कहा कि भारतमाला परियोजना सांचोर से सांतलपुर मार्ग पर जोन-4 के हाईवे मार्ग पर गड्ढे होने और सड़क के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलने पर स्थल निरीक्षण किया गया है। सड़क निर्माण का काम करने वाले जिम्मेदार ठेकेदार को नोटिस दे दिया गया है। सड़क के सैंपल ले लिए गए हैं, जिनकी जांच के बाद उसकी गुणवत्ता में कोई कमी पाई जाएगी, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button