Entertainment

इब्राहिम ने शेयर की ‘सरजमीं’ की बीटीएस फोटोज, रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी ने किया खास कमेंट

सैफ अली खान के बेटे और एक्टर इब्राहिम अली खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सरजमीं’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। ‘नादानियां’ से डेब्यू के बाद ये इब्राहिम की दूसरी फिल्म है। इस फिल्म में इब्राहिम अपनी डेब्यू फिल्म से बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। अब इब्राहिम ने ‘सरजमीं’ की रिलीज से पहले फिल्म से जुड़ी कई बीटीएस तस्वीरें शेयर की हैं। इस पोस्ट पर इब्राहिम की रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी ने कमेंट भी किया है।

अलग-अलग लुक में दिखे इब्राहिम
इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरेंं शेयर की हैं। उनमें फिल्म से जुड़े उनके लुक की कई तस्वीरें भी हैं। कुछ एक तस्वीरों में इब्राहिम सेना की वर्दी पहने बंदूक चलाते दिख रहे हैं। जबकि कुछ तस्वीरें फिल्म के सेट के दौरान की हैं, जिनमें सिर्फ पेड़ और आसमान दिख रहा है। इस दौरान इब्राहिम ने कई सेल्फी भी पोस्ट की हैं और अपने अलग-अलग लुक को फ्लॉन्ट किया है।

पलक ने किया कमेंट
इब्राहिम की इस पोस्ट पर फैंस ने खूब कमेंट किए हैं। इनमें अधिकांश फैंस ने इब्राहिम को पापा सैफ की कार्बन कॉपी बताया है। इस बीच एक कमेंट जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा, वो था पलक तिवारी का। पलक तिवारी का नाम काफी लंबे वक्त से इब्राहिम के साथ जोड़ा जा रहा है। ऐसे में रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक का कमेंट अब चर्चा का विषय है। पलक ने कमेंट में सिर्फ स्टार वाला इमोजी बनाकर इब्राहिम को स्टार बताया है।

25 जुलाई को रिलीज हो रही है ‘सरजमीं’
‘सरजमीं’ की बात करें तो इस फिल्म में इब्राहिम के साथ काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म आतंकवाद पर आधारित मालूम पड़ती है। जिसमें एक आर्मी ऑफिसर का परिवार केंद्र में हैं। फिल्म में इब्राहिम काजोल के बेटे बने हैं। बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी द्वारा निर्देशित ‘सरजमीं’ 25 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।

Related Articles

Back to top button