Entertainment

‘अपनी बहन के सिंदूर को मिटता देख सकूं, मैं इतना महान नहीं’, दिलजीत दोसांज विवाद पर बोले अनुपम

दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के होने पर मचा विवाद अब ठंडा पड़ चुका है। दिलजीत अपनी दूसरी फिल्मों के काम पर भी जुट गए हैं। इस बीच अब इस पूरे विवाद को लेकर अनुपम खेर की प्रतिक्रिया सामने आई है। अनुपम खेर का कहना है कि वो ऐसा नहीं करेंगे जैसा दिलजीत ने किया है।

मैं नहीं करता जो दिलजीत ने किया
एनडीटीवी से बातचीत के दौरान अभिनेता अनुपम खेर ने दिलजीत दोसांझ के विवाद पर कहा कि दिलजीत को अपने अधिकार का प्रयोग करने की आजादी है। यह उनका मौलिक अधिकार है और उन्हें अपने अधिकार का प्रयोग करने की पूरी आजादी है। उन्हें यह आजादी मिलनी भी चाहिए। हां, मैं अपने नजरिये से यह कह सकता हूं कि शायद मैं वह नहीं करता जो उन्होंने किया।

मैं अपने परिवार को मिटते नहीं देख सकता
अनुपम ने आगे देश की तुलना अपने परिवार से और पाकिस्तान की तुलना अपने पड़ोसी से करते हुए कहा कि मैं कहूंगा, तुमने मेरे पिता को थप्पड़ मारा, लेकिन तुम बहुत अच्छा गाते हो, बहुत अच्छा तबला बजाते हो, इसलिए तुम मेरे घर आकर परफॉर्म करो। लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा। मैं इतना महान नहीं हूं। मैं उसे पलटकर नहीं मारूंगा, लेकिन मैं उसे यह अधिकार नहीं दूंगा। जो नियम मैं अपने घर पर मानता हूं, वही अपने देश में भी मानता हूं। मैं इतना महान नहीं हूं कि अपने परिवार को पिटते हुए देख सकूं या कला के लिए अपनी बहन का सिंदूर मिटते हुए देख सकूं। जो ऐसा कर सकते हैं, उन्हें पूरी आजादी है।

‘तन्वी द ग्रेट’ के प्रमोशन में जुटे अनुपम खेर
अनुपम खेर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ तो लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। 18 जुलाई को रिलीज हो रही इस फिल्म का निर्देशन अनुपम खेर ने किया है। साथ ही वो फिल्म में एक्टिंग करते भी नजर आएंगे। इससे पहले अनुपम खेर ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आए थे।

Related Articles

Back to top button