Uttar Pradesh

जमीन के टुकड़े की खातिर छोटे भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला, बेटे की लहूलुहान लाश पर रोती रही मां

बिजनौर:  जलीलपुर क्षेत्र के गांव भोगपुर में जमीन के विवाद को लेकर बड़े भाई मदन ने छोटे भाई कमल (48) की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। वारदात के बाद मौके से भाग निकला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

गांव भोगपुर में स्वर्गीय रामपाल सिंह का मकान है। मकान में उनका बड़ा बेटा मदन सिंह अपने परिवार व छोटे भाई कमल तथा मां के साथ रहता है। मदन के एक बेटा व एक बेटी है। मदन के एक भाई की पहले ही मृत्यु हो चुकी है।
बुधवार दोपहर बड़े भाई मदन की छोटे भाई कमल से संपत्ति के विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि मदन ने कमल पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी भाग निकला।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि एक माह पूर्व पिता की मौत के बाद हुए खर्च को लेकर विवाद चल रहा था। कमल की शादी नहीं हुई थी और वह अपनी जमीन का कुछ हिस्सा बेचना चाहता था। कमल की मौत पर बेबस मां का रो-रोकर बुरा हाल था।

Related Articles

Back to top button