Uttar Pradesh

बारिश से उफनाए नाले में गिरकर युवक बहा, 10 घंटे से चल रहा सर्च ऑपरेशन; परिजनों ने लगाया जाम

लखनऊ:ठाकुरगंज में बारिश के बाद उफनाए नाले में शनिवार सुबह एक युवक गिर गया। वह तेज धार के साथ बह गया। सूचना मिलने पर पहुंची नगर निगम की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। दस घंटे तक सघन अभियान के बाद भी युवक का पता नहीं लग सका। इस बीच नाराज लोगों ने हरदोई रोड पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।

मामला शनिवार सुबह का है। ठाकुरगंज स्थित राधा ग्राम योजना निवासी पेशे से पेंटर सुरेश लोधी(40) काम पर जाने के लिए सुबह सात बजे घर से निकले थे। बाहर सड़क पर दो फिट से अधिक पानी भर गया था। सड़क किनारे बना नाला खुला हुआ था और जलभराव के चलते नाला नजर नहीं आ रहा था। सुरेश का पैर अचानक फिसल गया और वह नाले में गिर गए। स्थानीय लोगों के अनुसार वह तेज धार पानी में बह गए। लोगों ने उनकी पत्नी रेनू लोधी व परिजनों को इसकी सूचना दी। इसके करीब दो घंटे बाद नगर निगम, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड व एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची। नगर निगम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। टीमों ने पांच सौ मीटर तक नाला खंगाला, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं लग सका। देर शाम तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा। उधर यह खबर आग की तरह फैल गई और लोगों का मजमा भी लग गया।

आठ फुट गहरा है नाला, खुले थे ढक्कन
स्थानीय लोगों ने बताया कि तकरीबन एक महीने पहले नाले की सफाई करवाई गई थी। लेकिन नाले पर पड़े ढक्कनों को हटाने के बाद दोबारा नहीं रखा गया। इसके चलते जहां सुरेश लोधी नाले में गिरे, वहां पर ढक्कन नहीं होने की बात कही जा रही है।

मजलिस पढ़ने जा रहे शिया धर्मगुरू मौके पर पहुंचे
मजलिस पढ़ने जा रहे शिया धर्मगुरू कल्बे जव्वाद शनिवार को मजलिस पढ़ने जा रहे थे। रास्ते में मंजू टंडन रोड पर हुए हादसे को देखते हुए वह मौके पर रुक गए। उन्होंने नाले पर कवर नहीं होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। साथ ही पीड़ित के परिजनों के साथ संवेदनाएं भी जताईं। दूसरी ओर सपा नेता पूजा शुक्ला ने भी परिजनों से मुलाकात की। ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। पूजा ने नगर निगम की लापरवाही पर नाराजगी भी जताई।

सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
ठाकुरगंज में पेंटर के नाले में डूबने के बाद जब शाम तक सर्च ऑपरेशन में टीमें खाली हाथ रहीं तो नाराज लोगों ने हरदोई रोड पर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के सामने सड़क जाम की। इस बीच पुलिस से भीड़ की धक्कामुक्की भी हुई। लोगों ने नगर निगम की लापरवाही पर नाराजगी जताई।

Related Articles

Back to top button