Sports

कोहली से लेकर रूट-एंडरसन तक, पत्नी के साथ विंबलडन देखने पहुंचे ये स्टार खिलाड़ी

इन दिनों वर्ष का तीसरा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन जारी है। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज पहुंच रहे हैं। सोमवार को भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ पहुंचे। उनके अलावा खेल जगत के अन्य सितारे भी यहां पहुंच रहे हैं। हम यहां उन्हीं के विषय में चर्चा कर रहे हैं। आइये जानते हैं…

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ‘किंग’ के नाम से मशहूर विराट कोहली भी सोमवार को नोवाक जोकोविच और एलेक्स डि मिनोर के बीच मुकाबला देखने पहुंचे। इस दौरान कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी नजर आईं। जोकोविच ने यह मैच 1-6, 6-4, 6-4, 6-4 से जीता और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। सर्बिया का यह दिग्गज खिलाड़ी 63वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में खेलेंगे। जोकोविच का खेल देखकर विराट कोहली हैरान रह गए। मैच के बाद कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी में जोकोविच की तारीफ भी की। किंग कोहली ने लिखा, ‘क्या मैच था! यह हमेशा की तरह ग्लैडिएटर (जोकोविच) के लिए एक आम बात थी।’ कोहली ने जो तस्वीर साझा की है, उसमें जोकोविच सर्व करते नजर आ रहे हैं।

जो रूट और कैरी कॉटरेल
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट इन दिनों भारत के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आ रहे हैं। हालांकि, समय निकालकर वह पत्नी कैरी कॉटरेल के साथ विंबलडन का लुत्फ उठाने पहुंचे। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वारयल हैं। रूट अब गुरुवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में खेलते नजर आएंगे।

जेम्स एंडरसन और डैनिएला लॉयड एंडरसन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके महान गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी डैनिएला लॉयड एंडरसन भी नजर आईं। एंडरसन को रूट के साथ मस्ती करते देखा गया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हैं।

Related Articles

Back to top button