कौन हैं राजश्री मोरे जिन्होंने मनसे नेता के बेटे पर लगाए गंभीर आरोप, पहले भी विवादों में रहीं

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और नेल आर्टिस्ट राजश्री मोरे इन दिनों एक चौंकाने वाले मामले को लेकर चर्चा में हैं। मनसे के उपाध्यक्ष के बेटे के खिलाफ उन्होंने मोर्चा खोल दिया है। रविवार देर रात अंधेरी इलाके में उनके साथ हुई एक सड़क दुर्घटना और धमकी वाली घटना ने राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक बवाल मचा दिया है।
कार से टक्कर मारने और गालियां देने का आरोप
राजश्री मोरे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के उपाध्यक्ष जावेद शेख के बेटे राहिल शेख ने नशे की हालत में उनकी कार को बार-बार टक्कर मारी और उन्हें गालियां दीं। ये घटना उस वक्त हुई जब मोरे गोरेगांव से अंधेरी की ओर जा रही थीं। उन्होंने बताया कि राहिल अर्धनग्न अवस्था में था और उसकी हरकतें बेहद आपत्तिजनक थीं। राहिल ने पुलिस की मौजूदगी में उन्हें डराया-धमकाया और अपने पिता की राजनीतिक हैसियत का हवाला देकर उन्हें सबक सिखाने की धमकी दी।
वायरल वीडियो में दिखी पूरी घटना की झलक
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें राजश्री मोरे पूरी घटना को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए भावुक नजर आती हैं। उन्होंने बताया कि वो खुद को असुरक्षित महसूस कर रही थीं और जब पुलिस कांस्टेबल उनकी मदद के लिए कार में बैठे, तब भी राहिल ने कार को फिर से टक्कर मारी।
मामले में एफआईआर हुई दर्ज
इस मामले में राहिल शेख के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें धारा 79 (महिला की मर्यादा को ठेस पहुंचाने की कोशिश), धारा 281 (लापरवाही से गाड़ी चलाना) और धारा 125 और 185 (नशे की हालत में वाहन चलाना) शामिल हैं।
कौन हैं राजश्री मोरे?
राजश्री मोरे एक ब्यूटी और फैशन इंफ्लुएंसर हैं, जो लोखंडवाला में अपना नेल आर्ट स्टूडियो चलाती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 31 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वो कई बॉलीवुड हस्तियों के साथ भी वीडियो बनाती रही हैं। हाल ही में वो एक विवाद में भी फंस चुकी हैं, जब उन्होंने एक वीडियो में मराठी भाषा को थोपने की आलोचना की थी। इस बयान के बाद एमएनएस समर्थकों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि बाद में उन्होंने वीडियो हटा लिया और माफी भी मांगी।