Entertainment

उर्फी जावेद को लेकर अपूर्वा ने किया ऐसा खुलासा कि सुन दंग रह जाएंगे आप, बोलीं- उन्होंने मुझे…

इस वक्त करण जौहर का रियलटी शो द ट्रेटर्स चर्चा में बना हुआ है। शो के दौरान ही दो कंटेस्टेंट इंफ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा और उर्फी जावेद के बीच तीखी बहस हो गई थी। इससे दोनों के बीच तनाव इतना बढ़ गया कि ऑफ कैमरा पर भी इनकी बहस हुई, जिसका जिक्र अपूर्वा ने अपने व्लॉग में किया है। साथ ही उन्होंने उर्फी पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या है।

अपूर्वा ने क्या कहा?
रविवार को इंफ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के माध्यम से बताया कि उर्फी ने शो के बाद भी अन्य कंटेस्टेंट के सामने उनका अपमान किया था, जिससे वह रोने लगी थी। उन्होंने बताया कि ‘द ट्रेटर्स’ में शामिल होने से पहले, उर्फी की अपनी मां से लड़ाई हुई थी और उन्हें शो के दौरान घर पर तीन फोन कॉल करने की इजाजत थी। हालांकि, जब उन्होंने घर पर कॉल करने का अनुरोध किया, तो शो के मेकर्स ने इससे इनकार कर दिया, जिससे वह इमोशनल हो गईं। इसके बाद जन्नत जुबैर ने उर्फी को सांत्वना दी, वहीं अपूर्वा ने इस पूरी बात को प्राइवेट रखने को कहा। इसपर ऊर्फी ने उनसे सवाल किया, तो अपूर्वा ने कहा, ‘सब कुछ तुम्हारे बारे में नहीं है, ऊर्फी।’

आपत्तिजनक शब्दों का किया इस्तेमाल
वीडियो में आगे अपूर्वा मुखीजा ने बताया कि शो के बाद उर्फी ने उन्हें आपत्तिजनक शब्दों के जरिए अपने पास बुलाया। इसके बावजूद इंफ्लुएंसर ने आराम से जवाब दिया। हालांकि, इसके बाद उर्फी जावेद ने कहा, ‘तुम्हें पता है तुम किससे बात कर रही हो? मैं तुम्हारे लेवल से बहुत ऊपर हूं, तुम्हारी औकात नहीं है मुझसे बात करने की।’

‘द ट्रेटर्स’ शो के बारे में
‘द ट्रेटर्स’ एक थ्रिलर बेस्ड रियलिटी शो है जिसे करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। इस शो में 20 कंटेस्टेंट्स को दो ग्रुप्स में बांटा गया है- ‘ट्रेटर्स’ और ‘फेथफुल’। शो एक तरह की मर्डर मिस्ट्री है जिसमें भरोसे और धोखे का खेल चलता है। 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुए इस शो में उर्फी जावेद, अपूर्वा मुखिजा, अंशुला कपूर और रफ्तार जैसे चर्चित नाम शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button