International

हर 100 में से 13 पुरुषों के पीड़ित होने की रहती है आशंका, ये कितना गंभीर?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित हैं। बाइडन के दफ्तर की तरफ से जारी हालिया बयान के मुताबिक, बाइडन को पिछले हफ्ते ‘आक्रामक तरह’ के प्रोस्टेट कैंसर का पता चला, जो कि उनकी हड्डियों तक फैल चुका है। इस समस्या का पता लगने के बाद अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने संवेदना प्रकट की है और बाइडन को मजबूत नेता करार दिया है।

पहले जानें- प्रोस्टेट कैंसर क्या है?
प्रोस्टेट कैंसर की समस्या प्रोस्टेट से जुड़ी है। यह मुख्यतः पुरुषों को प्रभावित करता है। पुरुषों में प्रोस्टेट ग्रंथि ब्लैडर (मूत्राशय) के ठीक नीचे और मलाशय के ठीक सामने होती है। यह ग्रंथि एक ऐसे तरल पदार्थ को छोड़ती है, जो कि वीर्य के साथ मिलता है। इससे पुरुषों में पाए जाने वाले शुक्राणु स्वस्थ रहते हैं। यही शुक्राणु महिलाओं में गर्भधारण को संभव बनाते हैं।

आमतौर पर प्रोस्टेट कैंसर जब बढ़ना शुरू होता है, तो यह प्रोस्टेट ग्रंथि को प्रभावित करता है। हालांकि, यहां यह ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाता। हालांकि, कुछ प्रोस्टेट कैंसर (जैसे कि बाइडन के मामले में) आक्रामक हो सकते हैं और तेजी से शरीर के अन्य अंगों और हड्डियों में भी पहुंच सकते हैं।

Related Articles

Back to top button