Uttar Pradesh

‘पत्नी ने इतना प्रताड़ित किया कि मरने को मजबूर हो गया…’ वीडियो से खुला टेलर की मौत का राज

बदायूं:  बदायूं के कुंवरगांव क्षेत्र के गांव बनेई निवासी टेलर चंद्रकेश की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। अब उसका आत्महत्या से पहले का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें टेलर ने पत्नी की अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। आत्महत्या की तफ्तीश में वीडियो सामने आने के बाद मंगलवार को पुलिस ने आरोपी पत्नी कविता को गिरफ्तार कर लिया है।

बनेई गांव निवासी चंद्रकेश (47 वर्ष) ने 23 जून को घर के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। उस दौरान उसकी पत्नी कविता दो बच्चों के साथ मायके में थी। पुलिस को आत्महत्या के पीछे का कारण पता नहीं चला था। परिजनों ने भी किसी तरह की कोई संभावना नहीं जताई थी। पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश शुरू की तो टेलर का मोबाइल फोन पुलिस के हाथ लगा। फोन में चंद्रकेश का वीडियो मिला है, जो आत्महत्या करने से पहले बनाया था।

‘मेरी मौत की जिम्मेदार घरवाली’
वीडियो चंद्रकेश कह रहा है, ‘मैं अपने होश-हवास में वीडियो बना रहा हूं। मैं बहुत पीड़ित हो चुका हूं अपनी पत्नी से। मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी घरवाली है। एक साल से मेरी बुजुर्ग मां मेरे बच्चों को पाल रही थी, अब मेरी घरवाली मेरे बेटा-बेटी को ले गई। उसने इतना प्रताड़ित कर दिया है कि मैं मरने को मजबूर हो गया हूं। अगर मेरे मरने के बाद मेरा मोबाइल मिल जाएगा तो पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मेरी 60 साल की बूढ़ी मां है। उनका ध्यान नहीं रख रही है। पत्नी चंडीगढ़ में अपने प्रेमी के साथ रह रही है।’ मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी कविता को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर वेदपाल सिंह ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button