Uttar Pradesh

अर्थी को कंधा देते सिपाहियों का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, एसपी ने दिए जांच के आदेश

अमरोहा:  सोशल मीडिया पर दो सिपाहियों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह एक शवयात्रा में अर्थी को कंधा देते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस और लोगों के बीच इस पर कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इसे सिपाहियों की संवेदनशीलता बता रहे हैं।

अन्य इसे सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए तैयार किया गया कंटेंट कह रहे हैं। वीडियो को लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पूर्व में मुरादाबाद क्षेत्र में ही किसी शव यात्रा के दौरान बनाया गया था। मामले की जानकारी होने पर अमरोहा एसपी अमित कुमार आनंद ने जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सीओ पुलिस लाइन अभिषेक कुमार को पूरे प्रकरण की जांच सौंपी है। एसपी ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्रवाई तय की जाएगी। फिलहाल वीडियो और उसमें शामिल सिपाहियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

भैंसे पर बैठकर बनाई थी रील,पुलिस ने की थी कार्रवाई
इससे कुछ माह पहले दिल्ली से अमरोहा रिश्तेदारी में आए यूट्यूबर को भैंसे पर बैठकर रील बनाने के चक्कर में हवालात की हवा खानी पड़ी।पुलिस ने उसका शांतिभंग में चालान कर दिया। पुलिस के मुताबिक दिल्ली का रहने वाला रिहान नाम का यूट्यूबर अमरोहा में रिश्तेदारी में आया था।

इसके बाद वह भैंसे पर बैठकर सीएचसी पहुंचा और यहां रील बनाने लगा। यूट्यूबर को देखकर सरकारी अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। इतना ही नहीं भैंसे पर बैठे यूट्यूबर ने हेलमेट भी लगा रखा था। कई लोग ऐसे भी थे जो यूट्यूबर को मोबाइल फोन में कैद करने में लग गए।

सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। यहां से भीड़ को हटाकर यूट्यूबर को हिरासत में ले लिया गया। यूट्यूबर को कई घंटे हवालात की हवा खानी पड़ी। सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि यूट्यूबर रिहान ने बगैर अनुमति रील बनाने के लिए भीड़ जमा की थी।

Related Articles

Back to top button