Uttar Pradesh

स्कूल के गेट पर लड़खड़ाकर गिरा… और टूट गई सांसें, डॉक्टर बोले- साइलेंट अटैक आया

बाराबंकी:  यूपी के बाराबंकी में दो दिन पहले स्कूल के गेट पर सातवीं के छात्र की मौत हो गई। शुक्रवार को इसका वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि छात्र सड़क से स्कूल के अदंर जा रहा था। अचानक वह लड़खड़ाकर गिर गया। कुछ ही पलों में उसकी सांसें थम गईं। डॉक्टर इसे साइलेंट अटैक बता रहे हैं। घटना ने घरवालों को झकझोर कर रख दिया। वहीं अभिभावकों में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ गई है। साथ ही स्कूलों में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था को लेकर सवाल भी मन में पनपने लगे हैं।

घटना सेंट एंथोनी स्कूल की मंगलवार सुबह की है। देवा क्षेत्र के घेरी के लोहनिया निवासी जितेंद्र प्रताप अपने बेटे अखिल को स्कूल छोड़ने आए थे। स्कूल गेट पर अचानक अखिल की तबीयत बिगड़ गई। वह जमीन पर गिर पड़ा। उसे तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचाया गया। लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने शुरुआती तौर पर साइलेंट हार्ट अटैक की आशंका जताई है। हालांकि परिजनों का कहना है कि बेटा पूरी तरह स्वस्थ था। उसे कोई बीमारी नहीं थी।

लोगों के मन में कई तरह के सवाल ले रहे जन्म
मामले की वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में अखिल को स्कूल गेट पर लड़खड़ाता हुआ देखा जा सकता है। लड़खड़ाते हुए वह वहीं पर गिर जाता है। आसपास कुछ बच्चे और स्कूल स्टाफ भी दिख रहा है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों के मन में कई तरह के सवाल जन्म ले रहे हैं। पहला और मुख्य सवाल यही है कि क्या स्कूल प्रशासन ने तत्काल प्राथमिक इलाज की व्यवस्था की थी या नहीं? स्कूलों में बच्चों की सेहत की नियमित जांच की व्यवस्था होनी चाहिए।

घटना से माता-पिता को गहरा सदमा
मंगलवार की शाम को अखिल का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बताया गया कि मां ममता सिंह, एक इंटर कॉलेज में शिक्षिका हैं। बेटे की मौत ने मां और पिता जितेंद्र प्रताप को गहरा सदमा दिया है। परिजनों का कहना है कि अखिल बिलकुल स्वस्थ था। किसी तरह की बीमारी नहीं थी, न ही कोई इलाज चल रहा था। घटना पर अभी तक शिक्षा विभाग या प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Related Articles

Back to top button