International

सीरिया के स्वैदा में संघर्ष थमा, बेदुइन लड़ाके शहर से हटे – तनाव बरकरार; US ने शांति की अपील की

माजरा:  सीरिया के दक्षिणी शहर स्वैदा में करीब एक हफ्ते तक चले झड़प के बाद बेदुइन समुदाय के सशस्त्र लड़ाकों ने रविवार को शहर से हटने की घोषणा की है। यह कदम अमेरिका की मध्यस्थता में हुए संघर्षविराम के बाद उठाया गया है। इस बीच, मानवीय सहायता लेकर 32 ट्रकों का काफिला शहर में दाखिल हुआ है, क्योंकि झड़पों के चलते शहर में बिजली, पानी, दवाइयों और ईंधन की भारी कमी हो गई थी।

क्या हुआ था स्वैदा में?
स्वैदा शहर, जहां द्रूज समुदाय बहुसंख्यक है, वहां बीते कुछ दिनों से बेदुइन सुन्नी मुस्लिम कबीले और द्रूज मिलिशिया के बीच जबरदस्त झड़पें हो रही थीं। इन झगड़ों की शुरुआत कुछ आपसी अपहरणों से हुई थी, जो बाद में सांप्रदायिक हिंसा में बदल गई। इनमें सैकड़ों लोगों की मौत हुई और हजारों लोग अपने घर छोड़कर दरआ और अन्य इलाकों में चले गए। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, कुल 1,28,571 लोग बेघर हुए, जिनमें से सिर्फ शनिवार को ही 43,000 लोग विस्थापित हुए।

Related Articles

Back to top button