Uttarakhand
उफनाई रुपिन नदी में गिरा वाहन, जान बचाने को छत पर चढ़ा चालक, घंटों फंसा रहा

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में मोरी विकासखंड की लिवाड़ी फीताड़ी सड़क पर एक वाहन नदी में जा गिरा। नदी उफान पर थी, इसलिए वाहन बहकर नदी में बीच में अटक गया। ड्राइवर जान बचाने के लिए तुरंत वाहन की छत पर चढ़ गया और मदद के लिए आवाज लगाने लगा। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई।
जानकारी के अनुसार, वाहन में मात्र चालक राजू ही सवार था। उसने कुछ देर पहले ही सवारियों को उतार दिया था। चालक की तत्परता से कई जिंदगियां बच सकी। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने रस्सी के सहारे उसे बचाने का प्रयास किया।