Business

शेयर बाजार में लाल निशान पर क्लोजिंग; सेंसेक्स 239 अंक गिरा, निफ्टी 24800 से फिसला

घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक बुधवार को भी लाल निशान पर बंद हुए। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स में 240 अंक की गिरावट दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 239.31 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरकर 81,312.32 अंक पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 73.75 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 24,752.45 पर पहुंच गया। रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 3 पैसे की गिरावट के साथ 85.37 (अस्थायी) के भाव पर बंद हुआ।

बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को बिकवाली हुई। ब्रिटिश कंपनी बीएटी पीएलसी ने भारतीय तंबाकू कंपनी आईटीसी में अपनी 2.3% हिस्सेदारी बेच दी । बीएटी ने ब्लॉक डील के जरिए 2.3% की हिस्सेदारी लगभग 1.36 अरब डॉलर में बेची है। जिससे उसे 11,613 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इस समझौते के बाद घरेलू बाजार पर असर डाला और आईटीसी के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 239.31 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरकर 81,312.32 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 307.61 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,244.02 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 73.75 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 24,752.45 पर आ गया।

सेंसेक्स कंपनियों का कैसा रहा हाल?
इंडसइंड बैंक, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, सन फार्मा और टेक महिंद्रा पिछड़ गए। वहीं बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, अडानी पोर्ट्स और एचसीएल टेक लाभ में रहे।

जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू सूचकांक नकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ सीमित दायरे में है। इसका मुख्य कारण विदेशी निवेशकों के समर्थन में कमी और मौजूदा प्रीमियम मूल्यांकन है। 90 दिनों के टैरिफ विराम अवधि के बाद भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों को लेकर चिंता बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button