Uttar Pradesh

आखिर कौन है बदर अख्तर? जिसकी तलाश में जुटी टीमें, धर्मांतरण से जुड़ा मामला

मेरठ:  धर्म परिवर्तन के चर्चित छांगुर बाबा मामले में अब मेरठ का एक नाम तेजी से उभर रहा है बदर अख्तर सिद्दीकी। लिसाड़ी गेट के किदवई नगर निवासी बदर पर आरोप है कि वह छांगुर बाबा के गिरोह का खास और सक्रिय सदस्य है, जो हिंदू युवतियों को निशाना बनाकर धर्म परिवर्तन के जाल में फंसाता है।

बदर अख्तर के खिलाफ ATS ने कई अहम सबूत इकट्ठा किए हैं। यही कारण है कि अब मेरठ पुलिस भी उसकी तलाश में जुट गई है। उसे आखिरी बार मेरठ के सरूरपुर क्षेत्र में देखा गया था।

ऐसे चर्चा में आया था बदर
बदर अख्तर का नाम पहली बार वर्ष 2019 में सामने आया जब वह सरूरपुर के एक गांव में रहने वाली युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। युवती के पिता ने पुलिस में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था, जिससे वह चर्चा में आ गया था।हालांकि कुछ दिन बाद दोनों वापस लौट आए। युवती ने कोर्ट में बदर के पक्ष में बयान दिए, जिसके चलते पुलिस को केस में फाइनल रिपोर्ट लगानी पड़ी। यही वह मोड़ था, जहां से शक और गहराया।

वर्ष 2021 में बदर अख्तर पर एक बार फिर उसी युवती को अगवा करने का आरोप लगा। इस बार केस की गंभीरता को देखते हुए सरूरपुर थाने में फिर से अपहरण की एफआईआर दर्ज हुई।इस बार पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी, जिससे बदर की भूमिका पर सवाल और पुख्ता हो गए। हालांकि वह पुलिस की गिरफ्त से लगातार बचता रहा और गायब हो गया।

पुलिस को शक है कि बदर केवल एक या दो मामलों में नहीं, बल्कि कई युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाता रहा है। छांगुर बाबा के गिरोह में उसकी भूमिका एक फील्ड वर्कर जैसी बताई जा रही है, जो सीधे संपर्क बनाता है।युवतियों को भावनात्मक रूप से फंसा कर वह उन्हें अपने साथ ले जाता और फिर उनका ब्रेनवॉश की कोशिश करता। ATS को ऐसे कुछ कॉल रिकॉर्डिंग्स और चैट्स भी मिले हैं, जिनसे बदर पर लगे ये आरोप गंभीर हो जाते हैं।

Related Articles

Back to top button