International

दक्षिण कोरिया में पांच दिनों से भारी बारिश; उफान पर नदियां, अब तक 17 की मौत, 11 लापता

सियोल:  दक्षिण कोरिया में पांच दिनों से बारिश ने हो रही मूसलाधार बारिश में 17 लोगों की मौत हो गई है और 11 अन्य लापता हैं। दक्षिण कोरिया के आंतरिक एवं सुरक्षा मंत्रालय ने बारिश को लेकर ताजा अपडेट दिया है। मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को भारी बारिश से एक घर ढहने से एक शख्स की मौत हो गई और सियोल के उत्तर-पूर्व के गैप्योंग शहर में एक उफनती नदी में बह जाने से एक अन्य व्यक्ति मरा पाया गया।

मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। रविवार शाम चार बजे तक लगभग 2,730 लोग अपने घरों से निकाले जा चुके थे। इसके साथ ही रविवार को दक्षिण कोरिया के अधिकांश हिस्सों में बारिश थम गई और इसके बाद पूरे देश में भारी बारिश की चेतावनी हटा ली गई।राष्ट्रपति ली जे म्यांग ने भारी बारिश में प्रियजनों को खोने वालों और आर्थिक नुकसान झेलने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। ली ने कहा कि सरकार भारी बारिश से बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों को विशेष आपदा क्षेत्र घोषित करने के लिए प्रयास करेगी। इस घोषणा से उन्हें सरकार से अधिक वित्तीय और अन्य राहत सहायता मिलेगी।

मंत्रालय के मुताबिक, बुधवार से दक्षिणी क्षेत्रों में लगभग 600-800 मिलीमीटर तक बारिश शुरू हुई थी। हफ्ते के अंत में दक्षिणी शहर सांचियोंग में भारी बारिश से भूस्खलन, घर ढहने और अचानक आई बाढ़ के बाद 10 लोग मरे मिले और चार अन्य लापता हो गए। वहीं, दक्षिणी शहर ग्वांगजू में एक शख्स की मौत हो गई। ग्वांगजू, गैप्योंग और अन्य जगहों पर सात लोग लापता हैं।

Related Articles

Back to top button