Uttar Pradesh

जमीन पर बैठ खुद से ऑक्सीजन ले रहा मरीज…वीडियो वायरल, पूर्व सीएम ने किया तंज

आजमगढ़: आजमगढ़ के जिला मंडलीय चिकित्सालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो ने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल कर रख दी। एक टीबी का मरीज सांस की डोर यानी आक्सीजन लगाकर जमीन पर बैठा हुआ है।

उक्त वीडियो को अखिलेश यादव ने एक्स पर ट्वीट करते हुए सवाल किया कि ‘स्वास्थ्य मंत्री जी को ये मरीज दिख रहा है क्या?’ करते हुए निशाना साधा है। वहीं मामले की जांच कर स्वास्थ्य विभाग के एसआईसी ने सफाई दी है।

जानकारी मुताबिक आजमगढ़ के तरवां निवासी राजू टीवी की बीमारी के कारण आजमगढ़ के मंडली अस्पताल में 17 जुलाई को भर्ती कराया गया था। मंडलीय अस्पताल के एसआईसी डॉ. ओम प्रकाश सिंह का कहना है कि मरीज को चेस्ट इन्फेक्शन हुआ था। उसे आक्सीजन दिया गया था।

स्वास्थ्य विभाग में मची खलबली
इसी बीच बिस्तर पर ही टॉयलेट कर दिया था। वह नीचे उतरकर अपनी पत्नी के आने का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया। चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि इस तरह से किसी मरीज का वीडियो बनाने बेहद गलत है। कारण कि यह मरीज का निजी मामला है। उसकी गोपनियता है। ऐसे में किसी का वीडियो बनाकर वायरल करना गलत है।

इस मामले में सिस्टम इंचार्ज को नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही ये भी कहा गया है कि आखिर कोई अंदर आकर कैसे वीडियो बना सकता है। मरीज की देखभाल के लिए दो डॉक्टर लगाए गए हैं। टीबी वार्ड में दूसरे बेड में शिफ्ट भी कर दिया गया है। यदि मरीज को यहां आराम नहीं मिलेगा तो उसे रेफर कर दिया जाएगा। वहीं, वायरल वीडियो को आखिलेश यादव ने एक्स पर ट्वीट कर सरकार से सवाल पूछा है।

Related Articles

Back to top button