Entertainment

घर बैठे चाहिए सस्पेंस और थ्रिल की मनोरंजक डोज? वीकएंड में देख डालिए ये फिल्में

मनोरंजन के शौकीनों के बीच सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्मों को लेकर अलग ही दीवानगी रहती है। इस वीकएंड पर अगर आप भी सस्पेंस से भरपूर शानदार फिल्म ओटीटी पर घर बैठे देखना चाहते हैं। तो इन फिल्मों पर आपकी तलाश पूरी हो सकती है।

‘अ वेडनेसडे’
यह फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई। नीरज पांडे निर्देशित इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर, जिमी शेरगिल, पराग त्यागी जैसे सितारे हैं। यह क्राइम थ्रिलर फिल्म है। इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

स्पेशल 26
साल 2013 में आई इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया। इसमें अक्षय कुमार, मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर, जिमी शेरगिल और काजल अग्रवाल जैसे सितारे नजर आए। फिल्म 1987 के ओपेरा हाउस डकैती पर आधारित है। अक्षय कुमार और उनकी टीम फर्जी सीआईडी टीम बनकर लूट करती हैं। यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

‘दृश्यम’
अजय देवगन अभिनीत यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई। निशिकांत कामत के निर्देशन में बनी यह एक थ्रिलर-ड्रामा फिल्म है। अजय देवगन के अलावा श्रिया सरन और तब्बू भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का दूसरा पार्ट ‘दृश्यम 2’ साल 2022 में रिलीज हुआ। दोनों फिल्में दर्शकों के बीच खूब पसंद की गईं। दोनों फिल्मों को जियोहॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

चुप-रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट
यह फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। आर. बाल्की द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दुलकर सलमान, सनी देओल, श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट जैसे सितारे हैं। फिल्म ‘चुप’ कहानी है एक ऐसे शख्स की जो फिल्म समीक्षकों को चुप कराने निकलता है। यह फिल्म जी5 पर उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button