Entertainment

अभिषेक बच्चन की ‘दस’ के 20 साल पूरे होने पर बिग बी का रिएक्शन, बोले- मैं गारंटी देता हूं…

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने बेटे अभिषेक बच्चन के लिए चीयरलीडर बन गए हैं। जहां एक ओर अभिषेक की हालिया फिल्म ‘कालिधर लापता’ को दर्शकों से ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिल रही है, वहीं दूसरी ओर उनकी 2005 की एक्शन फिल्म ‘दस’ ने अपने रिलीज के 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर अभिषेक के फैंस जमकर उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं और बिग बी ने भी खुद बेटे के टैलेंट पर मुहर लगा दी है।

फैन के पोस्ट पर बिग बी का खास रिएक्शन
दरअसल एक फैन पेज ने एक्स पर ‘दस’ फिल्म में अभिषेक के किरदार का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ’20 साल पहले अभिषेक बच्चन ने एक ऐसा किरदार दिया जो सीधे दिल में उतर गया और आज भी याद किया जाता है।’ इस ट्वीट को अमिताभ बच्चन ने न सिर्फ री-शेयर किया बल्कि लिखा, ‘इस पर तो मैं गारंटी देता हूं… प्यार है भैयू।’

‘कालिधर लापता’ की भी की तारीफ
हाल ही में रिलीज हुई ‘कालिधर लापता’ में अभिषेक की परफॉर्मेंस की खूब सराहना हो रही है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अमिताभ ने लिखा था, ‘अभिषेक और फिल्म के लिए जो तारीफें मिल रही हैं, उन्हें पढ़कर मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं।’ आपको बता दें ये पहला मौका नहीं है जब बिग बी ने बेटे के लिए इस तरह खुलकर अपने जज्बात जाहिर किए हों। वो समय-समय पर सोशल मीडिया के जरिए अभिषेक को सपोर्ट करते रहते हैं।

एक यादगार एक्शन फिल्म रही ‘दस’
साल 2005 में रिलीज हुई ‘दस’ एक एक्शन-थ्रिलर थी, जिसका निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया था। फिल्म में संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन और जायद खान जैसे कलाकारों ने दमदार भूमिकाएं निभाईं। फिल्म की कहानी एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) और आतंकवाद के खिलाफ उनके मिशन पर आधारित थी। दस बहाने गाना और फिल्म का स्टाइलिश एक्शन आज भी दर्शकों को याद है। अभिषेक का किरदार उस दौर में काफी चर्चित हुआ था और आज भी फैंस के जहन में ताजा है।

Related Articles

Back to top button